दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के डिज़ीटल प्रमाण पत्र-कम-अंक ब्यौरा कार्ड होंगे आनलाईन

एस.ए.एस. नगर, 10 अप्रैल (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नेशनल अकादमिक डिपोज़िटरी (एन्नएडी) से करार किया गया है जो कि इस सैशन से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से सबंधित दसवीं और बाहरवीं के विद्यार्थियों के डिज़ीटल प्रमाण पत्र-कम-अंक ब्योरा कार्ड आनलाईन संभालेगी। शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय ने डिज़ीटल डिपोज़िटरी तैयार की है, जिस में विद्यार्थियों के अकादमिक प्रमाण पत्र-कम-अंक ब्योरा कार्ड डिज़ीटल रूप में संभाले जाएंगे। एन्नएडी (नेड) ने सुनिश्चित किया है कि इस डिपोज़िटरी से अकादमिक रिकार्ड को देखा प्राप्त किया जा सकता है और इस डिपोज़िटरी पर सुरक्षित रहने की गारंटी और प्रामाणिकता भी दी है। उन्होंने कहा कि इस लिए यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिश्न (यूजीसी) को इसकी अलग-अलग संस्थायों शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान (सीएचईआईज़), राष्ट्रीय महत्ता के संस्थान (आईएनआईज़) से करार करने के लिए अधिकारित किया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड सीडीएसएल वैंचर लि. (सीवीएल) इस त्रिपक्षीय सहमति में शामिल हो चुका है। जिससे मैट्रिक और सीनियर सैकेंडरी इम्तिहान में अपियर हो रहे लगभग आठ लाख विद्यार्थियों का शैक्षिक रिकार्ड अपलोड किया जा सके। उन्होंने बताया कि नेड से रजिस्टर्ड होने पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अपने सभी प्रमाण पत्र-कम-अंक ब्योरा कार्ड पक्के तौर पर एनएडी (नेड) स्टोर करने के योग्य होगा। भविष्य में विद्यार्थियों को बिना देरी उनके प्रमाण पत्र उपलब्ध होंगे और उनके सर्टीफिकेट गुम होने और नष्ट होने का खतरा भी नहीं रहेगा जो विद्यार्थी साल 2017-18 दसवीं और बाहरवीं के इम्तिहानों में अपियर हो रहे हैं, वे इस सुविधा का लाभ ले सकें गे।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों और अध्यापकों को नेड पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से अपलोड डिज़ीटल प्रमाण पत्रों को देखने के लिए ऐजूसैट द्वारा प्रशिक्षण दी जाएगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट नेड से अकादमिक प्रमाण पत्र के लिए कैसे रजिस्टर्ड होना है, लिंक दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी डिज़ीटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी भी सांझी की गई है।