भारत में होने वाले चुनाव सुरक्षित रहेंगे, जुकरबर्ग ने दिलाया भरोसा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल - डाटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ ने अमेरिकी सीनेट के सामने माफी मांगी। उन्होंने कहा जो कुछ भी हुआ उसके लिए सिर्फ वो जिम्मेदार हैं। मार्क जुकरबर्ग ने सीनेट को यह भी भरोसा दिलाया कि वह और उनकी टीम इस पर काम कर रहे हैं कि भारत और दूसरे देशों में होने वाले चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष हों। जुकरबर्ग के मुताबिक, उनकी कंपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जो गलती हुई वो दोबारा न दोहराई जाए। भारत और पाकिस्तान जैसे कई देशों में चुनाव होने हैं। हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं चुनाव पूरी तरह सुरक्षित रहें, इस पर काम चल रहा है।