सुप्रीम कोर्ट में स्थिति गंभीर - जस्टिस कुरियन

नई दिल्ली, 12 अप्रैल - सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसेफ कुरियन ने चीफ़ जस्टिस (सीजेआई) दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम की तरफ से एक जज और एक सीनियर वकील को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किये जाने सम्बन्धित सिफारिशों की फाइल पर सरकार ने चुप्पी साधी हुई है, ऐसे में अगर इसका जवाब नहीं दिया जाता तो सुप्रीम कोर्ट की होंद खतरे में पड़ जायेगी। दरअसल कालेजियम ने सीनियर वकील इंदु मल्होत्रा और उत्तराखंड के चीफ़ जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की है। इस संदर्भ में जस्टिस जोसेफ कुरियन ने चीफ़ जस्टिस को सख़्त शब्दों में अपील करते हुए कहा है कि इस कोर्ट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि तीन महीने बीत जाने के बावजूद की गई सिफारिशों का क्या हुआ, इस बारे कोई जानकारी नहीं है।