विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कांफ्रैंसें आयोजित

बठिंडा, 14 अप्रैल (कंवलजीत सिंह सिद्ध/डॉ. पवन शर्मा) : सरबंसदानी दशम् पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की चरणस्पर्श प्राप्त तख्त श्री दमदमा साहिब की पवित्र धरती में खालसा पंथ के साजना के दिवस बैसाखी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके देश विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने बहुत ही श्रद्धा व सम्मान सहित सिख धर्म के तख्त श्री दमदमा साहिब पर नतमस्तक हुए। इस दौरान राजनैतिक पार्टियों की तरफ  से अपनी-अपनी, मंचों पर एक दूसरे के खिलाफ तकरार का दौर भी ख़ूब चलते देखा गया। इस जोड़ मेले के दौरान सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल, शिरोमणी अकाली दल मान और सरबत खालसा की तरफ  से बनाए समानांतर जत्थेदारों, बहुजन समाज पार्टी ने अपने-अपने मंचों से अपनी, पार्टियों के कार्यकाल की प्राप्तियों का बढ़-चढ़ कर वर्णन किया। उधर पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने अपने तौर पर’पंजाबियत की तरफ  केंद्र को चुनौतीपूर्ण संदेश देते हुए पंजाब को सब से संकटमयी दौर से गुज़रने की बात की। इस के साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने अपने समर्थकों के साथ आसमानी और केसरी पहरावे में पंजाब के पानियों की लूट को बंद करवाने, पंजाब के दरियाई पानियों और पनबिजली प्रोजेक्टों की मलकीयत देश के और अन्तर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार पंजाब को सौंपने, गत 70 वर्षों  से धोखे, धक्के और गद्दारों से लूटे और लुटाए गए पंजाब के पानी का मूल्य और मुआवजा 1 पैसा प्रति लीटर देने की मांग, दरियाई पानी झगड़ा कानून 1956 में गैरसंविधानिक और गैरकानूनी संशोधन कर के शामिल की पंजाब विरोधी विशेष धारा को रद्द करने की मांग की। उधर इस बार लोगों का भिन्न-भिन्न रुझान देखने को मिला कि लोगों ने कुछ एक राजनीतिक  रैलियों से किनारा करते हुए भजन बंदगी, लंगरों की सेवा और चल फि र कर जोड़ मेले का आनंद लेने को पहल दी। इस राज्य स्तरीय समागम में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंन्द्र सिंह और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ के न पहुंचने की सूचना ने भी गत वर्षों के मुकाबले इस बार लोगों की जोड़ मेले में हाजिरी थोड़ी दिखाई दी। कांग्रेस पार्टी की तरफ  से वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा अजायब सिंह भट्टी, विधायक गुरप्रीत सिंह कांगड़, विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों, पूर्व विधायक अजीत इन्द्र सिंह मोफ र, तलवंडी साबो से चुनाव लड़ चुके खुशबाज सिंह जटाना, चिरंजी लाल गर्ग, जिला प्रधान नरेन्द्र सिंह भलेरिया की तरफ  से पंजाब सरकार की प्राप्तियों को लोगों के समक्ष रखा, परन्तु लोगों में अपने महबूब नेता मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद सिंह और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ की इस राज्य स्तरीय समागम की स्टेज से अनुपस्थिति से मायूसी भरी रही। अकाली दल के नेताओं के साथ सुरक्षा के तौर पर तैनात पायलट गाड़ियों के बड़े भारी लश्कर के साथ कॉन्फ्रैंस में पहुंचे अकाली नेताओं को देख कर वर्क रों का उत्साह देखते ही बनता था। शिरोमणी अकाली दल की राजनीतिक कॉन्फ्रैंस को भी पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल, मैंबर राज सभा और शिरोमणी अकाली दल के महासचिव बलविन्दर सिंह भून्दड़, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल, मैंबर पार्लियामैंट प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, शिरोमणी अकाली दल यूथ के प्रधान बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखों ने संबोधित किया। परन्तु पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व्यस्तताओं के कारण और शिरोमणी अकाली दल राजस्थान प्रदेश के पार्टी इंचार्ज पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकन्दर सिंह मलूका विदेश गए होने के कारण इस कॉन्फ्रैंस में नहीं पहुंच सके, परन्तु शिरोमणी अकाली दल के नेताओं चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका, पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकई, सर्बजीत सिंह डूंमवाली पूर्व चेयरमैन, पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफ त्ता, अंतरिम क मेटी मैंबर मोहन सिंह बंगी, जगसीर सिंह जग्गा कल्याण, बलकार सिंह बराड़  सहित शिरोमणी अकाली दल भाजपा के नेताओं और वर्क रों ने हाज़िरी भरी।