आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 20 अप्रैल को करेंगे उपवास  

नई दिल्ली, 15 अप्रैल - देश में इन दिनों उपवास की सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी और पीएम मोदी के बाद अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है। 20 अप्रैल को सीएम चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। गौरतलब है कि एनडीए में शामिल रही तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया चंद्र बाबू नायडू ने राज्य को बजट 2018-19 में पर्याप्त धन नहीं मिलने और विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर समर्थन वापस लेकर गठबंधन तोड़ दिया था।