अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए केन्द्र जारी करेगा 10 लाख का फंड

जालन्धर, 15 अप्रैल (शिव शर्मा) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाब में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां करने की शुरुआत करते हुए स्कूलों सहित और भी विभागों में लोगों को योग की सिखलाई दी जा रही है। केन्द्र की हिदायत के बाद इस बार पंजाब में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पहले ही शुरू की गई हैं जिनमें पिछले समय में पहले स्कूली बच्चों के 1 जून से छुट्टियों पर रहने कारण योग की सिखलाई देने के लिए समय की कमी रहती थी परन्तु इस बार अप्रैल के महीने से ही योग दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। केन्द्र की हिदायतों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, स्कूलों में योग की तैयारियों के लिए न केवल सिखलाई देने के लिए कहा गया है अपितु साथ ही कैंप, सैमीनार भी करवाने की हिदायत दी गई है। केन्द्र की हिदायत के बाद तो पंजाब का समूचा आयुर्वेदिक विभाग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों जिनमें बच्चों या अन्यों को सिखलाई देने के काम में जुट गया है। पंजाब में 524 सरकारी आयुर्वेदिक डाक्टरों द्वारा बच्चों को योग की एक तय समय में सिखलाई भी देने का काम शुरू हो गया है। एक जानकारी अनुसार आयुर्वेदिक विभाग द्वारा यह तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई है। पंजाब के हर ज़िले से करवाए जाते योग की सारी तैयारियों की तस्वीरों सहित केन्द्र के आयुष विभाग के पास भी भेजी बताई जा रही हैं।
बताया जाता है कि केन्द्र पंजाब में विभाग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करवाई जा रही तैयारियों से काफी प्रभावित है। वैसे बाकी राज्यों के अतिरिक्त केन्द्र आयुर्वेदिक विभाग को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए जल्द ही 10 लाख रुपए का फंड जारी करने जा रहा है। यह फंड बाद में हर ज़िले के लिए 45000-45000 रुपए की रकम बांटी जाएगी। पंजाब के विभाग द्वारा इस फंड को लेने के लिए आते समय में केन्द्र के आयुष विभाग को एस्टीमेट भी भेजा जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आयुर्वेदिक विभाग ने राज्य में योग सिखलाई के लिए पहले ही अपने डाक्टरों को इसकी सिखलाई दी है जिनमें 70 डाक्टर मोरार जी देसाई योग इंस्टीच्यूट से सिखलाई प्राप्त कर चुके हैं। इनके अतिरिक्त योग्य माहिरों के लिए पटियाला के सरकारी आयुर्वेदिक कालेज में सिखलाई दिलाईं है। विभागीय सूत्रों के बताया कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं तथा इनकी रिपोर्ट रोजाना ही चंडीगढ़ पहुंच रही है। केन्द्र भी योग दिवस की तैयारियों से वाकिफ है जिस कारण पंजाब के आयुर्वेदिक विभाग के लिए और भी बेहतर पैकेज दे सकता है। 27 सितम्बर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र अमरीका में अपने भाषण में योग का जिक्र किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्यों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए हां कर दी थी तथा इसके बाद हर वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का नाम दिया गया। और तो और पड़ोसी देश चीन में भी बड़े स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।