पवित्र बाईबल को शरारती तत्वों ने किया अग्नि भेंट

धारीवाल 15 अप्रैल (यश महाजन) : समीपी गांव कलेर कला की कालोनी में शरारती तत्वों द्वारा पवित्र बाईबल को अग्नि भेंट करने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कलेर कला की कालोनी मे स्थित एक चर्च जो कि निर्माण अधीन होने के कारण  पवित्र बाईबल को समीपी घर के एक कमरे मे रखा हुआ था। जिसे गत रात्रि कुछ शरारती तत्वों ने अग्नि भेंट कर दिया। इस अवसर पर आज सुबह गांव के सरपंच गुरदेव सिंह, एस एच ओ पुलिस स्टेशन सेखवा राजविंदर सिंह, एस आई बलदेव सिंह, ए एस आई रमेश कुमार सहित भारी संख्या मे पुलिस फोर्स सहित पहँुच कर स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर एस.एच.ओ. सेखवां ने जानकारी देते हुए बताया कि चर्च के पास्टर  विजय मसीह के बयानों के अनुसार कालोनी के रहने वाले तरसेम सिंह तथा अन्य उसके साथ अज्ञात  व्यक्तियों के  विरूद्ध ब्यान दर्ज कर लिया है। इस अवसर पर मसीह भाईचारे के पदाधिकारी पंजाब चर्च प्रोटेक्शन रकेश विलियम, लाभा मसीह आलोववाल, समसून सैना का प्रधान पीटर चीदा, यूनस भटटी, कौंसलर अमित सहोता,  ऐडवोकेट कमल मसीह खोसर, तथा उपस्थित पदाधिकारीयों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर एकत्रित हुए मसीह पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि पवित्र बाईबल की बेअदबी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बेअदबी मामले के दोषियो को जल्द गिरफतार ना किया गया तो मसीह भाईचारा रोष प्रर्दशन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।