6 एकड़ में जल्दी निर्मित की जाएगी नई सराय : भाई लौंगोवाल

अमृतसर, 15 अप्रैल (अ.स.): श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन स्नान करने के लिए प्रतिदिन देश विदेश से पहुंचती लाखों संगतों के लिए रिहायश की सुविधाएं और अन्य विस्तार करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जल्दी ही श्री हरिमंदिर साहिब निकट अकाली बाग मार्किट (निकट पापड़ां वाला बाज़ार) में 6 एकड़ जगह पर विशाल सराय तैयार की जा रही है, जिसके लिए इस बार के बजट में विशेष राशि आरक्षित रखी गई है। इस बात का प्रकटावा शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने आज इस जगह का जायज़ा लेने उपरांत बातचीत करते हुए किया। शिरोमणि कमेटी अधिकारियों व इमारती विभाग के प्रतिनिधियों के साथ अकाली बाग में जगह का मौका देखने उपरांत उन्होंने शिरोमणि कमेटी अधिकारियों को यहां जल्दी काम आरम्भ करने के निर्देश दिए।भाई लौंगोवाल ने कहा कि समूचे विश्व की संगतें पावन अस्थान श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंचती हैं, जिनकी रिहायश के लिए आती समस्या को दूर करने के लिए यहां विशाल सराय बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में संगतों की आमद में भारी वृद्धि हुई है, जिससे रिहायश के प्रबंधों में मुश्किल आनी स्वाभाविक है और इसी ज़रूरत मुताबिक ही शिरोमणि कमेटी और सराय बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सराय के पहले पड़ाव का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा और इसके बनने से संगतों को रहने के लिए कमरों की मुश्किलें काफी हद तक हल हो जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त सचिव बलविंदर सिंह जौड़ासिंघा व जगजीत सिंह जग्गी निजी सचिव, सुखजिन्दर सिंह एस.डी.ओ. आदि भी उपस्थित थे। यहां वर्णनीय है कि श्री हरिमंदिर साहिब में रोज़ाना एक लाख से अधिक और शुक्रवार से रविवार तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। शिरोमणि कमेटी द्वारा इतनी संगतों की रिहायश के लिए योग्य प्रबंध न होने कारण मज़बूरीवश श्रद्धालुओं को महंगे होटलों या अन्य प्राईवेट सराओं में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है।