हरप्रीत कौर का वलिंगटन में हुआ अंतिम संस्कार

जालन्धर, 16 अप्रैल (अ.स.): गत वीरवार वलिंगटन में 22 वर्षीय पंजाबी लड़की हरप्रीत कौर (पुत्री स. मलकीत सिंह माणक व भतीजी स. सतनाम सिंह माणक) की दुखदायी मौत अपनी ही कार के नीचे आ जाने कारण हो गई थी, का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे जी एंड हिकटन फिऊनरल होम लोअर हट में श्रद्धांजलियां भेंट करने उपरांत अकाटारावा सीमैटरी में 2 बजे कर दिया गया। संस्कार अवसर पर बहुत ही गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया और सैकड़ों सेजल आंखें बिना रोए न रह सकीं। स. गुरतेज सिंह  ने स्टेज संचालन के साथ ही हरप्रीत कौर के जीवन पर संक्षिप्त रोशनी डाली। पारिवारिक फुलवाड़ी में की टहनी से टूटे इस फूल को श्रद्धांजलि देने के लिए सदस्यों को शब्द नहीं थे मिल रहे। मृतका हरप्रीत कौर की बड़ी बहन सुरिन्दर कौर, चचेरे भाई धर्म सिंह ने लगातार रोते हुए अपने ज़हन में समाई यादों को साझा किया। हरप्रीत कौर के पिता स. मलकीत सिंह माणक बड़े भारी मन के साथ यह सारा कार्य कर रहे थे। न्यूज़ीलैंड सिख सोसायटी वलिंगटन के प्रधान स. निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान स. परमजीत सिंह, पूर्व प्रिंसीपल मिस्टर मार्टन इसबर्ग व अध्यापिका श्रीमती जोकलेइन रेड्डी (वाइनूईयामाटा हाई स्कूल), स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई दलबीर सिंह ने अंतिम संस्कार के लिए अरदास की और पाठ किया। संस्कार के अवसर पर वलिंगटन से बड़ी संख्या में भारतीय भाईचारे के लोग भी  शामिल हुए। हट एंड सिटी टैक्सी कम्पनी से बहुत सारे लोग इस अवसर पर पहुंचे हुए थे। वर्णनीय है कि हरप्रीत कौर के पिता स. मलकीत सिंह माणक इस टैक्सी कम्पनी के चेयरमैन हैं। स. दलबीर सिंह लसाड़ा, स. भुपिन्दर सिंह लसाड़ा और अन्य लड़की के रिश्तेदार इंग्लैंड से पहुंचे थे। अंतिम संस्कार बाद गुरुद्वारा साहिब संगत पहुंची और पाठ किया गया।