35 करोड़ की हैरोइन बरामद

अमृतसर, 16 अप्रैल (गगनदीप शर्मा) : स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल की पुलिस द्वारा एक्टिवा सवार दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 7 किलो हैरोइन बरामद करने की सफलता हासिल की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक तत्कालीन थानेदार बताया गया है। बरामद हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरसेवक सिंह निवासी गाँव जसराउर तथा रंजीत सिंह निवासी गाँव मोदे तहसील अजनाला के तौर पर हुई है। यह भी मालूम चला है कि इनमें से रंजीत सिंह पंजाब पुलिस से बर्खास्त हुआ थानेदार रैंक का मुलाजिम है जो कि पिछले लंबे समय से नशे की तस्करी में शामिल होने की वजह से पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था और वह तस्करी के मामले में भगौड़ा चला आ रहा है। पुलिस ने आज उसे सूचना के आधार पर उसी के सीमावर्ती इलाके से काबू कर लिया। यह भी पता चला है कि बरामद हैरोइन की खेप उक्त कथित तस्करों द्वार पाकिस्तान के तस्करों से मंगवाई गई थी जो कि उनके द्वारा जहां सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने इस सम्बन्धी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।