पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को किया खारिज

इस्लामाबाद/भारत 16 अप्रैल (भाषा) : पाकिस्तान ने तीर्थ यात्रा पर आए सिख श्रद्धालुओं को भारतीय राजनयिकों से नहीं मिलने देने के आरोपों को ‘आधारहीन’ बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि ‘यह बहुत खेदजनक है कि इस मामले के तथ्यों को पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और गलत तरीके से पेश किया गया है।’ भारत ने उसके राजनयिकों को तीर्थयात्रा पर आए सिख श्रद्धालुओं से नहीं मिलने देने और यहां के एक प्रमुख गुरुद्वारा जा रहे भारतीय उच्चायुक्त को रास्ते से ही लौट जाने के लिए बाध्य करने पर पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की थी। वहीं भारत ने पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान खालिस्तान मुद्दा उठाने की कोशिशों को लेकर आज यहां पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान से तत्काल उन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कहा गया जिनका लक्ष्य भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता को कमतर करना और देश में सौहार्द बिगाड़ना है।