पीएम मोदी स्वीडन पहुंचे, स्वीडन के पीएम ने किया भव्य स्वागत

स्टॉकहोम, 17 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 देशों की यात्रा में पहले दिन स्वीडन पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वीडन के प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी को एयरपोर्ट लेने पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी स्टॉकहोम में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। यह 30 सालों में पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्वीडन गया हो। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी वर्ष 1988 में स्वीडन पहुंचे थे। स्टॉकहोम में आज दोनों देशों के पीएम कई मुद्दों पर बात करेंगे। उसके बाद मोदी कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने के लिए रात को ही लंदन पहुंचेंगे।