सेंसेक्स में 90 अंकाें की तेज़ी

मुंबई, 17 अप्रैल (एजेंसी): देश के शेयर बाज़ारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.63 अंकों की तेजी के साथ 34,395.06 पर और निफ्टी 20.35 अंकों की तेजी के साथ 10,548.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.37 अंकों की तेजी के साथ 34,381.80 पर खुला और 89.63 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,395.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,434.14 के ऊपरी और 34,229.83 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 46.10 अंकों की तेजी के साथ 16,780.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.74 अंकों की तेजी के साथ 18,131.99 पर बंद हुए। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 28.95 अंकों की तेजी के साथ 10,557.30 पर खुला और 20.35 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 10,548.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,560.45 के ऊपरी और 10,495.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.23 फीसदी), रियलिटी (1.21 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (1.05 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.05 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -सूचना प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी), वाहन (0.23 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.21 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.19 फीसदी)।