भारतीय मूल के निवेश सलाहकार पर धोखाधड़ी का आरोप  


 न्यूयॉर्क , 17 अप्रैल ( भाषा ): भारतीय मूल के एक निवेश सलाहकार पर अमेरिका के संघीय प्राधिकारियों ने लाखों डॉलर की निवेश योजना के जरिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। ‘ सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कश्मीन ’ ( एसईसी ) ने वर्जीनिया में फैयरफैक्स के अमृत जे एस चहल (30) पर यह आरोप लगाए हैं। वर्जीनिया के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी के दफ्तर ने चहल के खिलाफ आपराधिक आरोप भी लगाए हैं। ‘ कामोडिटीज फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन’ ने भी चहल पर आरोप लगाए हैं।  एसईसी की शिकायत आरोप लगाती है कि कम से कम फरवरी 2015 से चहल ने अपनी कपंनी ‘ केन कैपिटल इन्वेस्टमेंट ग्रुप’ के जरिए धोखाधड़ी कर करीब 50 लोगों से तकरीबन 14 लाख अमेरिकी डॉलर ऐंठ लिए। इन 50 लोगों में उसके दोस्त और परिवार के सदस्य भी शामिल है।  चहल केन कैपिटल का अध्यक्ष , मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एकमात्र कर्मचारी है। चहल के पास कभी भी प्रतिभूति लाइसेंस नहीं था।  
शिकायत के मुताबिक , चहल अनुभवी और कामयाब व्यापारी के झूठे दावे से लोगों को लालच देता था जो कम जोखिम वाले व्यापारिक रणनीति के जरिए अच्छे रिटर्न हासिल कर सकता है।