शाहकोट हलके के उप चुनाव हेतु योजनाबंदी

जालन्धर, 17 अप्रैल (मेजर सिंह): शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में मुख्य कार्यालय में अकाली नेताओं की हुई एक विशेष बैठक में शाहकोट क्षेत्र के उपचुनाव के लिए योजनाबंदी को अंतिम रूप दिया गया। हलके को 43 ज़ोनों में बांट कर पंजाब भर के नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी प्रवक्ता पवन टीनू ने बताया कि बैठक में शाहकोट हलके के सभी सर्कल प्रधान, ज़िला परिषद् सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य, शिरोमणि कमेटी के सदस्यों के अलावा सक्रिय अकाली वर्कर भी उपस्थित थे। दोआबा क्षेत्र के सभी विधायकों तथा पिछले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अलावा बिक्रम सिंह मजीठिया, डा. दलजीत सिंह चीमा, गुलजार सिंह रणीके, बीबी जागीर कौर, जत्थेदार तोता सिंह, सोहन सिंह ठंडल आदि नेता उपस्थित थे। बैठक में जोनों का वितरण करके अगले दिनों में चुनाव गतिविधियां आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। शाहकोट हलके से पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार स. नायब सिंह कोहाड़ भी बैठक में उपस्थित थे। स. प्रकाश सिंह बादल ने पार्टी नेताओं से कहा कि उप-चुनाव हवा का रुख बदलने वाले होते हैं। वर्ष 1994 में हुए अजनाला व गिद्दड़बाह के उप चुनाव में कांग्रेस को पराजित कर एक वर्ष पूर्व ही राज्य में अकाली दल के पक्ष में हवा चल निकली थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास एक वर्ष की कोई उपलब्धि बताने के लिए नहीं है, जबकि हमारे पास दस वर्ष के शासन दौरान किए गए विकास कार्यों का बहुत बड़ा कोष है।