प्रदर्शनकारी छात्रों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प

श्रीनगर, 17 अप्रैल (वार्ता) : उत्तर कश्मीर में बारामूला ज़िले के सोपोर में डिग्री कॉलेज के छात्रों को कठुआ की बालिका से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। सुरक्षा कारणों से करीब एक सप्ताह से बंद डिग्री कॉलेज के आज प्रारंभ होने पर छात्र कठुआ मामले के आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर सुबह संस्थान परिसर से बाहर सड़क पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे। 
दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई बालिका के समर्थन में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन जुलूस निकालने की कोशिश की। इलाके में तैनात सुरक्षाबलों ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोका लेकिन छात्रों के पीछे नहीं हटने पर सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बाद में छात्रों ने पथराव भी किया। अंतिम रिपोर्ट आने तक छात्रों का संघर्ष जारी था। 
गौरतलब है कि कठुआ मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कल आरोपियों को कठुआ के मुख्य  न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।