जनरल रावत ने सेना के राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं को किया सम्मानित

नई दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में सेना के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आज यहां सराहना की तथा उन्हें सम्मानित किया। सेना के खिलाडियों ने आस्ट्रेलिया में 4 से 15 अप्रैल तक हुए 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया तथा दुनिया में एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया। जनरल रावत ने खिलाडियों को भविष्य में भी निरंतर तथा एकाग्र प्रयास जारी रखने को कहा और उन्हें ओलिंपिक पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया ।  सेना के कुल 19 खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने गये थे और उन्होंने देश द्वारा जीते गये 66 पदकों में से 15 फीसदी पदक जीते जो एक सराहनीय उपलब्धि है। यह प्रदर्शन भारतीय सेना के 2001 में शुरू किये गये विजन ओलंपिक कार्यक्रम का परिणाम है।