डी.पी.आई. पंजाब से स्कूल का निरीक्षण करते हुआ दुर्व्यवहार

फिरोज़पुर, 18 अप्रैल (परमिन्दर सिंह): शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा पूरे पंजाब में शुरू किया गया डीम प्रोजैक्ट ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ का अध्यापकों द्वारा पूर्ण रूप में वहिष्कार किया हुआ है। इस योजना को सफल बनाने के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की समूह टीमों ने डी.पी.आई. इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में फिरोज़पुर के कई स्कूलों में छापामारी की। कई स्कूलों द्वारा निरीक्षण करने आई टीमों को सहयोग नहीं दिया गया और टीम के आने पर रजिस्टर भी मुहैया नहीं करवाए गए। यह ही नहीं बल्कि फिरोज़पुर के वजीदपुर सरकारी स्कूल में निरीक्षण के लिए खुद पहुंचे डी.पी.आई. इंदरजीत सिंह को अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ मिल कर बहुत देर तक स्कूल से निकलने नहीं दिया गया और बच्चों को स्कूल के गेट पर बैठा कर बंदी बनाए रखा, जिस को लेकर वहीं काफी देर तक हंगामा होता रहा। बताया जा रहा है कि अध्यापकों द्वारा डी.पी.आई. को रोकने का कारण जबरन स्कूल में निरीक्षण करना है और दूसरी तरफ डी.पी.आई. द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार निरीक्षण करना बताया गया है। यहां यह भी बताना ज़रूरी है कि जब डी.पी.आई. इंदरजीत सिंह द्वारा रजिस्टर की चैकिंग की गई तो उसमें एक अध्यापक गैर हाज़िर पाया गया, जिसका हाज़री का खाना खाली था। उधर सहायक प्रोजैक्ट डायरैक्टर  ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ दविंदर बोहा फिरोज़शाह और ख्वाज़ा खड़क व अन्य स्कूलों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां उन्हें स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया गया। 
जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को प्रात: डी.पी.आई. इंदरजीत सिंह ने ब्लाक घल खुर्द-1 के सरकारी प्राइमरी स्कूल वजीदपुर में निरीक्षण किया, जब डी.पी.आई. द्वारा हाज़री रजिस्टर की जांच की गई तो देखा गया कि अध्यापिका आनंदप्रीत कौर (ई.टी.टी.) अध्यापिका का खाना रिक्त था, जिसको ले कर डी.पी.आई. द्वारा एच.टी. दलजीत कौर के खिलाफ लापरवाही के लिए कार्रवाई करने के लिए डी.ई.ओ. को लिखित तौर पर चिट्ठी जारी कर दी गई। पता चला है कि इस दौरान हाज़री रजिस्टर पर छुट्टियों का भी कोई विवरण नहीं दिया था और हाज़री में भी कटिंग की गई थी। ‘पढ़ो पंजाब,पढ़ाओ पंजाब’ रुकावट डालने के लिए कार्रवाई करने के लिए भी डी.ई.ओ. एलीमैंटरी को लिखा गया है। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर फिरोज़पुर रामवीर के कमरे में बैठे डी.पी.ई. इंदरजीत सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने अध्यापकों और कुछ अपरिचित व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विभाग द्वारा निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार स्कूल का निरीक्षण करने गए थे और यहां आकर जब रजिस्टर की जांच की गई तो उसमें अध्यापिका आनन्दप्रीत कौर की हाज़री का खाना खाली था और उस संबंधी जब एच.टी. दलजीत कौर को लापरवाही कारण विजिट रजिस्टर में लिखने लगे तो वहां मौजूद अध्यापकों, बाहर से आए दो व्यक्तियों ने उनके साथ  दुर्व्यवहार किया और धक्का दिया तथा बच्चों को स्कूल के गेट के आगे बैठा कर गाड़ी का रास्ता रोका गया, जिस कारण वह काफी देर तक स्कूल से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने कहा कि स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने लिख दिया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई शिक्षा सचिव करेंगे। उधर पता चला है कि इस मामले संबंधी अध्यापकों के साथ हुए धक्के का आरोप लगाते हुए अध्यापकों ने डी.सी. दफ्तर समक्ष धरना लगा दिया था।