हरमिंदर मिंटू की दिल का दौरा पड़ने से मौत

पटियाला, 18 अप्रैल (आतिश गुप्ता) : नाभा जेल ब्रेक मामले सहित और दर्जन भर मामलों में शामिल खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के चीफ  हरमिंदर सिंह मिंटू की पटियाला जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। दिल में दर्द की शिकायत मिलते ही जेल आधिकारियों ने उसे राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया, जिस के बाद मिंटू की मृतक देह को अस्पताल के मृतक घर में रख दिया। जानकारी अनुसार के.एल.एफ. चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू का पहले से दिल के दर्द को ले कर इलाज चल रहा था, शाम के समय फिर दर्द उठ गया।इस संबन्धित केंद्रीय जेल पटियाला के सुपरडैंट राजन कपूर ने जानकारी देते बताया कि 3 बजे के करीब हरमिंदर सिंह मिंटू की वीडियो कान्फ्रैसिंग द्वारा पेशी की थी और पेशी के बाद अचानक उसके दिन में दर्द उठ गया। 4.15 के करीब उसे राजिंदरा अस्पताल भेजा गया था, जहां डाक्टर ने उसे मृत बताया। हरमिंदर सिंह मिंटू का दिल दे दर्द को ले कर पहले से ही पी.जी.आई. चंडीगढ़ से इलाज चल रहा है, जिस के लिए समय-समय पर उनको इलाज के लिए पी.जी.आई. ले कर भी जाया जाता था। मिंटू की मृतक देह को राजिंदरा अस्पताल के मृतक घर में रख दिया है और आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मोर्चरी के बाहर उपस्थित उप पुलिस कप्तान शहरी। सौरव जिंदल ने बताया कि मिंटू की मृतक देह का पोस्टमार्टम कल 19 अप्रैल को किया जाएगा। मिंटू की मौत की खबर सुनते ही बाबा बख्शीश सिंह निजामणीवाला और परमजीत कौर निवासी खेड़ा जट्टा भी राजिंदरा अस्पताल में पहुंच गए, इस मौत की जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने अपने आप को मिंटू का धर्म भाई और परमजीत कौर ने धर्म बहन बताया। मिंटू के वकील बरजिंदर सिंह सोढी ने मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि मिंटू पहले कभी उनके साथ कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि उस का पहले से इलाज चल रहा था तो पुलिस की तरफ  से उनकी सेहत को ले कर पुख्ता प्रबंध रखने चाहिए था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मिंटू को गलत ढंग के साथ इन कैसों में फंसाया गया था। साल 2014 में मलेशिया से किया था गिरफ्तार : पुलिस ने खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के चीफ  हरमिंदर सिंह मिंटू को साल 2014 में मलेशिया से गिरफ्तार किया था। इस के बाद पुलिस ने उनको नाभा में स्थित गैस बाटलिंग पलांट को बम के साथ उड़ाने सहित अन्य मामलों में पेश किया गया था। इन मामलों की सुनवाई दौरान वह नाभा में दर्ज किए गए दो मामलों सहित अन्य भी कई मामलों में से बरी हो चुके थे। नाभा जेल ब्रेक मामले समेत अन्य कई मामले चल हैं : खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के चीफ  हरमिंदर सिंह मिंटू के खिलाफ  नाभा जेल ब्रेक सहित अन्य कई मामले चल रहे हैं। इस के इलावा भी वह पहला आधा दर्जन के करीब मामलों में से बरी हो चुके हैं। मुख्य तौर पर उनके खिलाफ  इस समय पर नाभा जेल ब्रेक मामला जो कि 27 नवम्बर 2016 को नाभा शहर में दर्ज किया गया था। पुलिस ने दिल्ली से मिंटू गिरफ्तार किया गया था और 4 जनवरी 2017 से वह केंद्रीय जेल पटियाला में बंद था।