इनैलो व बसपा मिलकर लड़ेंगे हरियाणा में अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (राम सिंह बराड़): इनेलो व बसपा हरियाणा में अगला लोकसभा व विधानसभा चुनाव मिलकर लडें़गे। यह घोषणा इनेलो नेता व हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व बसपा के हरियाणा प्रभारी व यूपी के पूर्व मंत्री डा. मेघराज सिंह व बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने चंडीगढ़ में एक पत्रकार सम्मेलन में की। इस मौके इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, बसपा नेता व पूर्व मंत्री अकरम खान, बसपा के प्रदेश संयोजक नरेश सारण, इनेलो नेता आरएस चौधरी, डा. एमएस मलिक, बीडी ढालिया व अशोक शेरवाल सहित अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन तीसरे मोर्चे की शुरूआत है और देश में गैर-भाजपा व गैर-कांग्रेसी दल दलों को साथ लेकर बहन मायावती के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का गठन किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो-बसपा गठबंधन सीटों का बंटवारा चुनाव से पहले आपस में मिल-बैठकर कर लेगा और देश व प्रदेश को भाजपा व कांग्रेस से मुक्ति दिलाने का काम करेगा। उन्होंने भाजपा को लूटेरों की पार्टी बताते हुए कहा कि गठबंधन दलित, पिछडे, गरीब, कमज़ोर व किसानों को एकजुट करेगा। 
उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की शुरूआत हमेशा हरियाणा से होती रही है और इस बार भी हरियाणा से ही पूरे देश में बदलाव की शुरूआत की जा रही है। चौटाला ने कहा कि हम देशभर के अपने पुराने दोस्त मित्रों व चौधरी देवीलाल के साथ रहे दलों को भी मायावती के नेतृत्व में गैर-भाजपा व गैर-कांगे्रस के बनने वाले तीसरे मोर्चे में साथ आने को कहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीन बार हरियाणा को जलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में आपसी भाईचारे को तोडने का काम किया, जबकि इनेलो ने बाबा साहेब की 125वीं जयंती पर प्रदेश के हर ज़िले व हल्के में सद्भावना सम्मेलन आयोजित कर आपसी भाइचारे को मज़बूत बनाने का काम किया। अब गठबंधन हर ज़िला स्तर से लेकर हल्का व गांव स्तर टीमें बनाकर भाईचारे को मज़बूत बनाने व प्रदेश को कांग्रेस व भाजपा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएगा। हिमाचल के सीएम द्वारा चंडीगढ़ पर हिमाचल का दावा जताए जाने संबंधी पूछे गए सवालों के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि शाह आयोग के फैसले अनुसार चंडीगढ़ हरियाणा का है और एसवाईएल के निर्माण व 107 गांव हरियाणा को जब तक नहीं मिल जाते तब तक हरियाणा चंडीगढ़ पर अपना दावा नहीं छोड़ेगा।  पूर्व मंत्री व बसपा के हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व चंडीगढ़ प्रभारी डा. मेघराज सिंह ने कहा कि आज देश व प्रदेश भाजपा सरकार से त्राहि-त्राहि कर रहा है। प्रदेश में अगली सरकार निश्चत तौर पर इनेलो-भाजपा गठबंधन की  बनेगी। हरियाणा से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा पार्टी नीतियों से हटकर व कार्यकत्ताओं की भावनाओं के विपरित काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।