5 जून को चार शहरों में जारी होंगे पर्यावरण के अनुकूल लिफाफे

जालन्धर, 19 अप्रैल (शिव शर्मा) : पंजाब में प्लास्टिक के लिफाफों के अंधाधुंध हो रहे प्रयोग को रोकने के लिए 5 जून को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पर्यावरण अनुकूल स्टार्च से बनाए गए वह लिफाफे बिक्री के लिए जारी करने जा रहे हैं जोकि बाद में गल जाते हैं तथा वह धरती या किसी भी तरह से आवारा पशुओं को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है जिस कारण पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने खास तौर पर यह वातावरण सहयोगी लिफाफे बिक्री के लिए जारी करने का फैसला किया है। चाहे पंजाब सरकार ने प्लास्टिक लिफाफे बेचने तथा प्रयोग करने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है परन्तु फिर भी इसका प्रयोग धड़ाधड़ हो रहा है क्योंकि प्लास्टिक लोगों की जिन्दगी का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है तथा इसकी मांग लगातार बनी रहती है। अब तक प्लास्टिक का कोई विकल्प मौजूद नहीं था परन्तु अब मक्की/आलू के उत्पादों से तैयार होने वाले पर्यावरण अनुकूल लिफाफे विकल्प के रूप में सामने आ चुके हैं। भारत सरकार ने ऐसे पर्यावरण-अनुकूल स्टार्च से बनने वाले लिफाफों को बनाने वाली चार कंपनियों को मंजूरी दी है जो प्लास्टिक वेस्ट रूल्ज़, 2016 द्वारा जारी मानकों पर खरी उतर रही हैं। के.एस. पन्नू, चेयरमैन, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड ने बताया कि पहले पड़ाव में इन गलन योग्य पर्यावरण के अनुकूल लिफाफों को श्री हरिमंदिर साहिब, अमृतसर में जारी किया गया था तथा इन लिफाफों को 5 जून को विश्व वातावरण दिवस मौके पंजाब के प्रमुख शहरों जैसे कि अमृतसर, जालन्धर, लुधियाना तथा पटियाला में जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं। पंजाब में नए पर्यावरण-अनुकूल लिफाफों को प्रचलित करने के लिए, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड ने इनके प्रति जागरूकता पैदा करने के काम का बीड़ा उठाया है। इक बैठक द्वारा मंजूरशुदा उत्पादक कंपनियां, थोक विक्रेता तथा परचून विक्रेताओं को आपस में मिलाया गया। प्लास्टिक की बड़े स्तर पर प्रयोग करने वाले जैसे कि हलवाई, करियाना स्टोर, अस्पताल आदि तक पहुंच करके, उनको नए वातावरण अनुकूल लिफाफे प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। प्लास्टिक लिफाफों का उत्पादन करने वाली कंपनियों के संघ के साथ बैठक करके उनको नए पर्यावरण-अनुकूल लिफाफों के उत्पादन के लिए उनकी व्यापारिक इकाइयों में योग्य बदलाव करने के लिए प्रेरित किया गया। ज्ञात रहे कि पंजाब में पाबंदीशुदा प्लास्टिक के पतले लिफाफे दिल्ली, गुजरात से टनों की संख्या में पंजाब में आ रहे हैं जोकि वातावरण को खराब कर रहे हैं।