मृतका का प्रेमी ही निकला हत्यारा

गुरदासपुर, 19 अप्रैल (कमल शर्मा) : एस.एस.पी. गुरदासपुर हरचरण सिंह भुल्लर ने प्रैस वार्ता में बताया कि लड़की जिसकी आयु करीब 15-16 वर्ष निवासी मानेपुर थी, उसके पिता जसबीर सिंह ने दुबारा विवाह करवाया हुआ, 17 अप्रैल को उक्त लड़की करीब साढे तीन बजे से अपने घर से गई थी लेकिन वापिस नहीं आई। जिसके कारण उसका परिवार उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह उस दिन नहीं मिली। 18 अप्रैल को करीब 11 बजे उक्त लड़की के भाई मनजीत सिंह उर्फ साबी पुत्र जसबीर सिंह निवासी मानेपुर ने थाना प्रभारी कलानौर को सूचना दी कि उसकी बहन का शव पंचायत घर में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही एस.एस.पी. हरचरण सिंह भुल्लर, डी.एस.पी. गुरबंस सिंह बैंस और थाना प्रभारी कलानौर इंस्पैक्टर सी.आई.ए. बलदेव राज सहित एफ.एस.एल. की टीम व डॉग स्पाट पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच कर देखा तो लड़की का शव पंचायत घर में पड़ा हुआ था। उसका गला चुनरी से लिपटा हुआ था और मौके की स्थिति को देखते हुए यह मामला धारा 302, 376, 511, 34 और पोसको एक्ट 2012 के तहत थाना कलानौर में मामला एक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर जांच अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच टैक्नीकल शहादत और साइंटफिक ढंग से की गई तो यह बात सामने आई कि इस लड़की को करीब डेढ वर्ष पहले मनजीत सिंह पुत्र शिवदयाल सिंह निवासी मानेपुर को कथित रुप से संबंध चले आ रहे थे। कानून अनुसार उसकी सहमति भी कानून की नजर में (दुष्कर्म) अपराध है। उन्होंने बताया कि मनजीत सिंह मृतका को 17 अप्रैल को शाम साढे तीन बजे उसके घर से उसको घुमाने के बहाने बाहर लेकर आया था, पहले यह दोनों प्राईमरी स्कूल मानेपुर बैठे रहे, फिर घर वापिसी पर मृतका ने आरोपी को कहा कि आज उसने घर वापिस नहीं जाना है व उसके साथ विवाह कर अपने घर ले जाए, या फिर दोनों घर से भाग जाते हैं। इस बात पर आरोपी तैयार नहीं था, फिर साजिश के तहत वह मृतका को पंचायत घर मानेपुर में ले गया। उसने लड़की से अपना पीछा छुड़वाने के लिए अपनी सोची समझी साजिश से उसने उसकी चुनरी के साथ उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मनजीत सिंह अपने घर वापिस चला गया। पुलिस और मृतका के परिवार की गतिविधियों पर नजर रखने लगा, लेकिन वह कानून के दायरे से नहीं बच सका। पुलिस सभी सबूत एकत्र करने के बाद आज सुबह आरोपी मनजीत सिंह को गांव बख्शी से गिरफ्तार कर लिया और माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर और पूछताश की जा रही है।