‘आप’ ने पंजाब के लिए मांगा विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान) : आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब के लिए ‘विशेष राज्य’ का दर्जा मांगते हुए पंजाब को ‘विशेष श्रेणी’ सूची में शामिल करने की मांग की है। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष के नेता स. सुखपाल सिंह खैहरा तथा ‘आप’ विधायक कंवर संधू ने इसके साथ ही 15वें वित्त कमिशन की हवाला शर्तों पर पुन: विचार की मांग भी की। संधू ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को दो पत्र लिखकर तर्क के आधार पर यह मांगें रखी हैं। संधू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी पत्र लिखकर पंजाब के लिए विशेष राज्य के दर्जे तथा 15वें वित्त कमिशन की शर्तों पर संशोधन के मुद्दों पर पंजाब की सर्व पार्टी बैठक बुलाने की मांग की है ताकि पंजाब तथा पंजाब के लोगों के हितों के लिए केन्द्र से एकजुटता तथा मजबूती से यह अहम मांगें मानी जा सकें। ‘आप’ नेताओं ने दलील की कि विशेष राज्य के दर्जे तथा इसकी स्पैशल कैटागरी स्टेटस (एस.सी.एस.) सूची में शमूलियत के लिए पंजाब का केस आंध्र प्रदेश जैसे प्रदेशों से कहीं ज्यादा मजबूत है। इस मौके आप विधायक स. बलदेव सिंह तथा रुपिन्द्र सिंह रुबी भी शामिल थे।