भाई मिंटू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा

पटियाला, 19 अप्रैल (आतिश गुप्ता) : बीते दिन केंद्रीय जेल पटियाला में दिल का दौरा पड़ने के कारण खालिस्थान लिब्रेशन फोर्स के चीफ  भाई हरमिंदर सिंह मिंटू की अचानक मौत हो गई थी, जिनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला के मृतक घर में रख दिया गया था। पोस्टमार्टम करन उपरांत ही उनकी लाश को पारिवारिक सदस्यों के हवाले किया गया है। भाई मिंटू की लाश लेने के लिए उनकी माता गुरदेव कौर, भाई सतिंदर सिंह और लखविंदर सिंह गोआ से पटियाला पहुंचे हैं जो कि उनकी मृतक देह को जालंधर में स्थित गांव डल्ली में ले गए हैं, जहां उनकी मृतक देह का कल शुक्रवार को संस्कार किया जाएगा। जानकारी अनुसार भाई हरमिंदर सिंह मिंटू की मृतक देह का पोस्टमार्टम जुडीशिअल मैजिस्ट्रेट माननीय अमनदीप की देख-रेख में डाक्टरों के बोर्ड की तरफ  से किया गया है। इस मौके पहुंचे अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेताओं की तरफ  से मिंटू को ले जाने वाली एम्बुलेंस को फूलों के साथ सजाया गया और जिस में केसरी रंग के कपड़े में मिंटू की मृतक देह को लपेटा गया। एंबुलेंस को अस्पताल में से बाहर निकालते समय सार लिया की तरफ  से फूलों की वर्षा की गई है। भाई हरमिंदर सिंह मिंटू की मौत संबंधित जानकारी मिलते ही सिख संगठनों के नेताओं की तरफ  से पटियाला में पहुंच की जा रही थी। इस मौके पटियाला पहुंचने वालों में श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई जसबीर सिंह रोडे, भाई अमरीक सिंह दमदमी टक्साल अजनाला गरुप, बीबी सोहनजीत कौर, बगीचा सिंह वड़ैच, सरबजीत घड़ाम, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के महा सचिव प्रो. महेंदरपाल सिंह, बाबा बखशीश समेत बड़ी संख्या में सिक्ख संगठनों के नेता और हरमिंदर सिंह मिंटू के वकील बरजिंदर सिंह सोढी भी उपस्थित रहे। राजिंदरा अस्पताल में पहुंचे अलग-अलग सिक्ख संगठनों के नेताओं की तरफ  से जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के खिलाफ  नारेबाजी की गई। मिंटू की मौत की न्यायिक जांच की जाए : एडवोकेट सोढी : खालिस्थान लिब्रेशन फोर्स के चीफ  भाई हरमिंदर सिंह मिंटू की मौत की न्यायिक जांच की जाए। इस बात का प्रगटावा हरमिंदर सिंह मिंटू के वकील बरजिंदर सिंह सोढी की तरफ  से किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों का कहना है कि मिंटू का पहले से पी.जी.आई. में इलाज चल रहा था तो उनको जेल में क्यों रखा गया है। बीते दिन भाई हरमिंदर सिंह मिंटू की मौत के बाद से ही राजिंदरा अस्पताल पटियाला की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और आज भी सारा दिन पुलिस की तरफ  से राजिंदरा अस्पताल को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया।