पैसे ना देने पर डॉक्टरों ने इलाज से किया मना, मौत

यूपी, 20 अप्रैल - यूपी में एक बार फिर से डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। मेडिकल कॉलेज में इलाज नहीं मिलने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना बांदा जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज की है। आरोप है कि पचनेही के रहने वाला राम सिंह अपने छोटे भाई को इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। 10 साल के बच्चे को जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया। यहां बच्चे का इलाज नहीं किया गया। बीमार बच्चे को गोद में उठाए बड़ा भाई डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी डॉक्टर ने इलाज करना उचित नहीं समझा। जिसके चलते मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।