मिल्खा सिंह ने राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं को दी बधाई

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता): उड़न सिख के नाम से मशहूर भारत के लीजेंड धावक मिल्खा सिंह ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिये शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। मिल्खा ने खिलाड़ियों को अपने बधाई संदेश में कहा॑ मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरव प्रदान किया। ये सभी खिलाड़ी देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं।॑ पूर्व ओलंपियन ने इन खिलाड़ियों की उपलब्धि का श्रेय उनके कोचों, माता पिता, खेल मंत्रालय, भारतीय ओलंपिक संघ और राज्यों को दिया। उन्होंने कहा॑ सभी राज्यों को अब आगे आकर खेलों को प्राथमिकता देनी चाहिए और खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिये।॑ मिल्खा ने साथ ही फुटबाल, जिमनास्टिक, तैराकी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेलों पर भी ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उन्होंने साथ ही कहा॑ मेरा सभी के लिये यही संदेश है कि वे कड़ी मेहनत करना जारी रखें ताकि हम 2020 के टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। भारतीयों में निश्चित रूप से क्षमता है और उसे तराशे जाने की ज़रूरत है।॑