अर्जुन पुरस्कार हेतु मनिका बत्रा के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा): राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का नाम  भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने आज प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कारों के लिए भेजा है। टीटीएफआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आज उसका नामांकन भेजा है। गोल्ड कोस्ट में इस तरह के दमदार प्रदर्शन के के बाद  समिति (सरकार) के लिए उसे नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा।’’ दिल्ली की 22 साल की इस खिलाड़ी ने गोल्ड कोस्ट में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंगापुर की फेंग तियावेई को दो बार हराया था। वह इस टूर्नामेंट में चार पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी है। 
उन्होंने टीम स्पर्धा और महिला एकल में रिकार्ड स्वर्ण जीतने के अलावा महिला युगल में मौमा दास के साथ रजत और जी. साथियान के साथ मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था। मनिका की अगली चुनौती स्वीडन में 29 अप्रैल से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करना होगा।