भारत विश्व चैम्पियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन कर सकता है : साथियान 

चेन्नई, 20 अप्रैल (भाषा): राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर भारत के लिए तीन पदक जीतने वाले देश के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी जी . साथियान ने आज यहां कहा कि हम आगामी विश्व चैम्पिनशिप में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष तीन टीमें में आ सकते है। साथियान ने कहा,‘‘यह शानदार प्रदर्शन था। अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने का अनुभव कमाल का रहा। मैंने कई टूर्नामेंटों, टूर्नामेंट पूर्व मुकाबले खेले है। लेकिन यह सामान्य टूर्नामेंट पूर्व मुकाबलों से काफी अलग था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी दबाव में थे और हम से काफी उम्मीदें थी। मैं खुश हूं कि दबाव झेल सका और अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे लिए तीन पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है।’’ गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष टीम मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने वाले तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने पुरूष युगल में अचिंत शरत कमल के साथ रजत और मिश्रित युगल में मनिका बत्रा के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। आईटीटीएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में 46वें स्थान पर पहुंचने वाले साथियान ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करना इस बात का शुभसंकेत है कि अगर वे (भारतीय खिलाड़ी) कड़ी मेहनत करना जारी रखे तो स्वीडन में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में पदक भी जीत सकते है। उन्होंने कहा, ‘‘हां....विश्व चैम्पियनशिप। यह सपने की तरह है। लगभग दो साल पहले हमने सेकेन्ड डिविजन में जीत कर फर्स्ट डिविजन के लिए क्वालीफाई किया। हम जोश से भरे है। मुझे लगता है कि हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। यह बहुत कठिन होगा , ज़ाहिर है। वहां पर शीर्ष देश (टेबल टेनिस खेलने वाले) चीन, जापान, कोरिया खेल रहे होंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे और हमारी कोशिश पदक जीतने की भी रहेगी।’’