हाट मिक्स प्लांट द्वारा टैंडरों का बाईकाट जारी रखने का ऐलान

जालन्धर, 20 अप्रैल (शिव शर्मा) : हाट मिक्स प्लांट आनज़र् एसोसिएशन ने घोषणा करते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगें न मानी गईं तो लोक निर्माण विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा करवाए जाने वाले 1700 करोड़ के विकास के कार्यों का बाईकाट जारी रखेंगे। संगठन ने यह भी कहा कि बाईकाट के बावजूद ठेकेदार द्वारा डाले गए टैंडरों का संगठन द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए हाट मिक्स प्लांट आनज़र् एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर सिंह सिधवां व अन्य नेताओं ने बताया कि उनके संगठन के सभी सदस्य अलग-अलग विभागों में विकास के कार्य करवाने के लिए ठेकेदारी करते हैं परन्तु इस बार नियम कड़े बनाने कारण 1700 करोड़ के कार्यों के टैंडरों का बाईकाट कर दिया गया था। जो नए नियमों पर उनको एतराज़ है, उनमें ठेकेदारों का कामों पर 12 प्रतिशत जी.एस.टी. लगाया गया है जो कि सरकार द्वारा देना बनता है। रिफाइनरी से लुक लाने का भाव बढ़ा कर 4.50 रुपये प्रति किलोमीटर करने, सीमेंट और लोहे के रेट बाज़ार के भाव पर देना चाहिए जबकि मार्किट में पत्थर, बजरी और रेत के भाव में 200 से 300 प्रतिशत वृद्धि हो चुकी है। डीज़ल का भाव 150 प्रतिशत और मज़दूरों का वेतन भी 150 प्रतिशत महंगा हो चुका है परन्तु चार वर्षों में सी.एस.आर. के प्रीमियम नहीं बढ़ाए गए हैं। करवाए जाने वालें कार्यों का बीमा ठेकेदारों की जगह सरकार करवाए। अपनी अन्य मांगों बारे बातचीत करते हुए ठेकेदारों ने कहा कि सम्पर्क सड़कों की मुरम्मत के लिए मिट्टी डालने की अलग अदायगी की जाए। सिधवां ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानीं जातीं तब तक बाइकाट जारी रहेगा परन्तु जो लोग अकेले ही टैंडर डाल रहे हैं, उनका लगातार विरोध किया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर उप प्रधान सोहन सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सैहंबी, मुनीश अग्रवाल, मुनीश, कृपाल हनी, प्रद्युम्न सिंह, अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।