क्रूड 74 के पार : महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (एजेंसी): पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही है। जनवरी 2018 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा जारी है। अब ब्रेंट क्रूड में आए उबाल ने इसमें और तेजी की संभावनाओं को तेज कर दिया है। ब्रेंट कू्रड मौजूदा समय में 74 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है। नवंबर 2014 के बाद का यह ब्रेंट क्रूड का उच्चतम स्तर है। जानकारों का मानना है कि अगर क्रूड में यह बढ़त जारी रही तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिल सकता है।ब्रेंट क्रूड में आए उबाल की क्या है वजह? ओपेक देशों ने कहा है कि दिसंबर तक प्रोडक्शन कट करने के पीछे का जो उनका मकसद था उसे उन्होंने हासिल कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ  ट्रंप ने इस फैसले को बेहतर नहीं माना है। ट्रंप की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ओपेक ने आर्टिफिशियल तरीके से कीमतें बढ़ा रखी हैं और वो इसे किसी भी लिहाज से स्वीकार नहीं करेगा।