नई माईनिंग नीति लगभग तैयार, घोषणा जल्द : नवजोत सिंह सिद्ध

होशियारपुर, 23 अप्रैल (नरेन्द्र मोहन शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा नई माईनिंग नीति 90 प्रतिशत तक मुकम्मल की जा चुकी है तथा जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। नई नीति का उद्देश्य जहां लोगों को रेत, बजरी की अधिक कीमतों से निज़ात दिलाना होगा वहीं सरकार को भी इससे कहीं ज्यादा आय होगी। यह विचार आज जहां प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते नवजोत सिंह सिद्ध स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रगट किए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों के सर्वे के बाद तेलंगाना माडल पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों की माईनिंग संबंधी नीति की जांच दौरान पता लगा कि तेलंगाना में 350 किलोमीटर लंबे एक ही दरिया से 1200 करोड़ रुपए की वार्षक आय होती है तथा लोगों को उचित मूल्यों पर रेत मुहैय्या करवाई जा रही है जब कि पंजाब में इससे 3 गुणा लंबा दरियाई इलाका होने के बावजूद आय सिर्फ 40 करोड़ रुपए वार्षिक है जो कि तेलंगाना के सिर्फ 11 दिन के बराबर है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नई नीति से माईनिंग माफिया पर भी नकेल कसी जाएगी। सिद्ध ने कहा कि स्टोन क्रैशरों संबंधी भी वह आज कंडी इलाके का दौरा कर रहे है तांकि जो इनको भी नई नीति में लाया जा सके। बिक्रम सिंह मजीठिया खिलाफ उनके द्वारा दिए ब्यानों संबंधी जब पूछा तो उन्होंने कहा कि अब पिछला छोड़ों नई बात करो। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्ध ने ज़िला प्रंबधकी कंपलैक्स के बैठक हाल में मुकेरियां तथा हाजीपुर के क्रैशर मालकों तथा माईनिंग से संबंधित व्यक्तियों के साथ बैठक की तथा उनके माईनिंग संबंधी सुझाव लिए। इस अवसर पर अन्य के अलावा जिलाधीश विपुल उजवल, ज़िला पुलिस प्रमुख जे.इलनचेलियन, अतिरिक्त जिलाधीश विकास हरबीर सिंह आदि उपस्थित थे।