सरकारी नौकरी पाने की है चाह : प्राची

लुधियाना, 23 अप्रैल (सुधीर अग्निहोत्री): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं (खेल) के परिणाम में शत-प्रतिशत अंकों सहित पहला स्थान हासिल करने वाली बी.सी.एम. सी.सै. स्कूल जमालपुर कालोनी फोकल प्वाईंट लुधियाना की होनहार छात्रा प्राची गौड़ ने कहा कि उसने टाप कर अपने पापा का सपना साकार किया है। श्री धन्जय प्रसाद गौड़ (सुपरवाईजर, निजी कम्पन्नी) तथा श्रीमति धनेशवरी गौड़ (ग्रहणी) की इस होनहार छात्रा ने बताया कि उसका सपना किसी अच्छे स्तर की सरकारी नौकरी करने का है तथा इसके लिए वह सख्त मेहनत कर रही है। परिक्षायों के दिनों में लगभग 3 घंटे सोने वाली इस होनहार छात्रा ने बताया कि उसके पिता ने हमेशा ही उसको प्रोत्साहन दिया है। उसने बताया कि दसवीं कक्षा में 86 प्रतिशत अंक हासिल किए थे तथा सैल्फ स्टडी कर उसने अध्यापकों व अभिभावकों के विशेष सहयोग से यह मुकाम हो किया है। खेलों प्रति दिलचसपी रखने वाली प्राची ने बताया कि राज्य स्तर पर बैसबाल में पहला स्थान हासिल किया तथा भविष्य में भी खेलों में हिस्सा लेती रहेगी। उसने गीत-सुनने में अपनी विशेष रूची जाहिर की।