वैब डिवैल्पर बनने का सपना : विवेक

लुधियाना, 23 अप्रैल (सुधीर अग्निहोत्री): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं (अकादमिक) के परिणाम में 97.55 प्रतिशत अंकों सहित दूसरा स्थान हासिल करने वाले तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सी.सै. स्कूल शिमलापुरी लुधियाना के विवेक राजपूत ने बताया कि उसका उद्देश्य वैब डिवैल्पर बनने का है। श्री सुरिंदर राजपूत (ग्लास बनाने का कार्य) व श्रीमति शरणप्रीत कौर (ग्रहणी) के इस होनहार स्पुत्र विवेक ने अपनी इस प्राप्ति का श्रेय अध्यापकों, अभिभावकों व सैल्फ स्टडी को देते हुए बताया कि वह आम दिनों में तीन से पांच घंटे  तथा परिक्षायों के दिनों में लगभग पूरा दिन पढ़ाई को समर्पित करता था। जिसके परिणाम स्वरूप वह आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उसने बताया कि वह एल.पी.यू. में दाखिला लेकर बी.टैक इन कम्पयूटर साईंस कर कम्पयूटर तकनीक में अपना भविष्य बनाएगा। उसने बताया कि दसवीं कक्षा में उसके 91.53 प्रतिशत अंक थे। इसके अतिरिक्त उसका शौंक फुटबाल खेलने का है। उसने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि अपने पर विश्वास कर सख्त मेहनत से अपने सपने को साकार किया जा सकता है। गौरतलब है कि जब विवेक राजपूत को फोन पर उसके परिणाम की घोषणा दी तो तब वह माता चिंतपूर्णी जी के दर्शन कर वापिस लुधियाना आ रहा था।