कानून विशेषज्ञ व जज बनना चाहती हूं : पूजा

लुधियाना, 23 अप्रैल (सुधीर अग्निहोत्री): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं (अकादमिक) के परिणाम में पहला स्थान हासिल करने वाली लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सी.सै. स्कूल शिमलापुरी की मेधावी छात्रा पूजा जोशी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। लगभग 24 वर्ष पूर्व उत्तरांचल से लुधियाना आकर बसे श्री दिनेश जोशी, जोकि मंदिर में पूजारी के रूप में कार्यरत है, व श्रीमति राम प्यारी (ग्रहणी) का उद्देश्य कम साधनों के होते हुए भी अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाना था। इसी उद्देश्य को आगे ले जाते हुए इस होनहार छात्रा पूजा जोशी ने आर्टस विषय में अच्छे अंक हासिल करते हुए बताया कि उसका उद्देश्य कानून विशेषज्ञ व जज बनना है तथा इस हेतु अगले पढ़ाव में वह राजकीय कन्या महाविद्यालय में दाखिल लेने की इच्छुक है। उसने अपनी इस प्राप्ति का श्रेय अपने अध्यापकों, अभिभावकों सहित अपनी बड़ी बहनों दुर्गा, शिवानी व बड़े भाई अनिल को देते हुए बताया कि उसे यह तो लग रहा था कि वह मैरिट सूची में स्थान हासिल करेगी लेकिन टापर बनकर वह भी हैरान व खुश है। उसने बताया कि दसवीं कक्षा में उसने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके अतिरिक्त बागवानी करना उसका प्रिय शौंक है। उसने बताया कि वह दैनिक रूप से तो आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी लेकिन परिक्षायों के दिनों में पढ़ाई मात्र कुछ घंटे ही वह सोती थी।