आईएएस अफसर बनना चाहती हूं : जसनूर

मलोट, 23 अप्रैल (हरीश ग्रोवर): प्लस-टू कामर्स में प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली दशमेश गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल बादल की छात्रा जसनूर कौर आईएएस बनना चाहती है। जसनूर कौर पुत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधकों का ही नहीं बलिक पंजाब में जिला श्री मुक्तसर साहिब का नाम रोशन किश है। मलोट के गांव मेहणा की निवासी जसनूर कौर ने प्लस-टू में 438 (97.33) प्रतिशत अंक प्राप्त कर सोमवार को स्कूल में प्रबंधकों व स्टाफ ने मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। बातचीत में छात्रा जसनूर कौर ने बताया कि उसने कभी ट्यूशन नहीं रखी। हमेशा अपना होमवर्क घर में ही करती है। जसनूर ने बताया कि फिलहाल वह आगे बीकॉम की पढ़ाई करेगी। उसकी कोशिश यही रहेगी कि वह खूब पढ़-लिखकर आईएएस एग्जाम टॉप करे। अगर ऐसा न कर पाईं तो बिजनैस लाइन में कैरीअर बनाएंगी। मगर उसका सोचना है कि जिंदगी में अगर कुछ करने की ठान लो तो वो काम असंभव नहीं होता है। इसलिए वह अपने आईएएस बनने के॒ सपने को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेगी। सोमवार को स्कूल में प्रिंसिपल कंवलजीत कौर व समूह स्टाफ ने परिजनों की मौजूदगी में छात्रा जसनूर कौर को लड्डू खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया और अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। स्कूल में जहां सहपाठियों ने जसनूर को बधाईयां दीं, वहीं दिन भर फोन पर शुभकामनाएं देने का दौर चलता रहा। जसनूर की इस उपलब्धि पर उसके पिता धर्मपाल और माता सिमरन कौर ने बेटी पर नाज करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उनकी बेटी ने उनका सिर समाज में ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से कहीं कम नहीं है। उनकी बेटी भी इसकी जीती-जागती मिसाल है।