क्वालिटी इंश्योरैंस में राज्य के अस्पताल देश में प्रथम स्थान पर

राजपुरा/फरीदकोट, 23 अप्रैल (तनेजा, जसवंत सिंह पुरबा) : सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग ने क्वालिटी इंश्योरंस पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 21 अप्रैल को रखे गए समारोह में राजपुरा सहित पंजाब के पांच सरकारी अस्पतालों के प्रथम स्थान पर आने और दो अन्य को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर विशेष तौर पर उनकी टीमों को सम्मानित किया। यह समारोह एन.एच.एस.आर.सी, एमओएचएफडब्लयू, जी.ओ.आई की तरफ से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान केन्द्रीय सेहत मंत्री जे.पी.नड्डा और राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया। इस समारोह में सरकारी अस्पताल राजपुरा, अमृतसर, फरीदकोट, नवांशहर, पठानकोट को बिना किसी प्रतिबंधिता के राष्ट्रीय क्वालिटी इंश्योरैंस के मापदंडों को पूर्ण रूप से स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया।  सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब की सहायक निर्देशक एवं प्रदेश नोडल अफसर डॉ. परविन्द्रपाल कौर ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि देश भर में 91 अस्पतालों को पुरस्कार मिला जिनमें 21 राज्कीय स्तर के बड़े अस्पताल सीएचसी और पीएचसी भी थे। वहीं केवल पंजाब के जहां 5 सरकारी अस्पतालों राजपुरा, अमृतसर, फरीदकोट, नवांशहर, पठानकोट को प्रथम स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया वहीं प्रदेश के मुकेरियां, नवांशहर और जगराओं को क्वालिटी इंश्योरैंस पर राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। डॉ. परविन्द्र ने कहा कि बिना प्रतिबंध के पूरा प्रमाणपत्र प्रदेश के बड़े अस्पतालों के लिए हासिल करना चुनौतिपूर्ण और आसान कार्य नहीं था। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दो से तीन वर्ष तक की कड़ी मेहनत का परिणाम है और इसमें सेहत परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव और पी.एच.एस.सी के प्रबंध निदेशक के हमें मिले पूरे योगदान और भरोसे से हम पंजाब प्रदेश का नाम ऊंचा कर सके हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें इस प्रकार का सेहत विभाग और अधिकारियों का सहयोग मिलता रहा तो प्रदेश के और भी कई अस्पतालों को प्रथम श्रेणी पर ले आएंगे। इस समारोह में सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा, सिविल अस्पताल राजपुरा के एस.एम.ओ डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. एच.एस चावला भी मौजूद रहे।