पांच मिनट की कलाकारी

* विनेगर, सोडा, डिश सोप (बर्तन धोने के लिए प्रयोग किया जाने वाला) और लैमन जूस को मिलाकर एक मिश्रण बना लें। इससे मेज़ आदि पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए प्रयोग करें।
* कॉफी को पोटली में बांधकर फ्रिज़ में रखने से कुदरती खुशबू कायम रहती है।
* पानी और फ्रैब्रिक कंडीशनर का घोल बनाकर 15 मिनट के लिए धोएं कपड़ों को इसमें भिगोकर रखने से कपड़े सिकुड़ते नहीं।
* मेज़ के नीचे बिछाए गलीचे पर मेज़ का भार पड़ने के कारण गलीचा नीचे की ओर दब जाता है। उस स्थान पर आप गीला कपड़ा रखकर ऊपर से प्रैस फेर दे वह ठीक हो जायेगा।
* अपनी हाथ की बनीं तस्वीर को लैमीनेट करने के लिए उसको लैमीनेशन पेपर पर रखकर ऊपर से रूमाल रख लो। अब रूमाल पर प्रैस फेर दो। इससे लेमीनेशन आपकी तस्वीर से चिपक जायेगा।
* दो ब्रैड के बीच चीज़ (सैडविच पनीर) रखकर इस सैडविंच को सिल्वर फोइल से लपेट कर थोड़ी देर के लिए इस पर 
प्रैस रखो। 
आपका सैंडविच तैयार 
हो जायेगा।

—सिमरनजीत कौर