देश जलता रहे, लेकिन मोदी को सिर्फ फिर से पीएम बनने की चिंता : राहुल

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा, उपमा डागा पारथ) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्चियों से दुष्कर्म की हालिया घटनाओं, दलितों पर कथित अत्याचार, बैकिंग क्षेत्र में धोखाधड़ी और ‘राफेल घोटाले’ को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश जल रहा है, लेकिन मोदी को सिर्फ फिर से प्रधानमंत्री बनने की चिंता सता रही है। राहुल ने मोदी सरकार में विदेश में देश की छवि धूमिल होने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले 70 वर्षों में किसी भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ऐसी स्थिति नहीं रही। कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी को सिर्फ मोदी जी में दिलचस्पी है और किसी मुद्दे में नहीं। उनको सिर्फ इस बात की चिंता है कि 2019 में वह फिर कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि दलित मर जाए, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो, देश जल जाए, महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो, लेकिन नरेंद्र मोदी सिर्फ यही जानना चाहते हैं कि फिर से प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी से अगली बार जनता जीएसटी, नोटबंदी और किसानों के मुद्दे पर जवाब मांगेगी और उनको अपने ‘मन की बात’ बताएगी। प्रधानमंत्री के एक बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी सोचते हैं कि जो शौचालय साफ करता है या गन्दगी उठाता है, वह यह काम पेट भरने के लिए नहीं करता, बल्कि आध्यात्म के लिए करता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के दलित आपसे गुस्सा हैं क्योंकि यह आपकी विचारधारा ऐसी है। उन्होंने कहा, ॑देश का हर व्यक्ति यह समझता है कि इस व्यक्ति (मोदी) के दिल में हिंदुस्तान के दलितों, कमज़ोरों और महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सभी संस्थाओं में आरएसएस की विचारधारा के लोगों को घुसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता जज के पास जाती है और न्याय मांगती है। पहली बार जज न्याय मांगने जनता के बीच आए। सुप्रीम कोर्ट को कुचला जा रहा है। दबाया जा रहा है। संसद नहीं चलने दी जा रही क्योंकि मोदी जी संसद में खड़े होने से घबराते हैं। उन्होंने कहा कि इनका नारा था ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’। लेकिन अब नारा है बेटी बचाओ और भाजपा से बेटी बचाओ, भाजपा के विधायकों से बेटी बचाओ। आज के हिंदुस्तान की यही सच्चाई है। राहुल ने कहा कि हम संविधान में बदलाव नहीं होने देंगे। हम सब मिलकर इस देश को नया रास्ता दिखाएंगे।