रोहतक अपना घर मामले में टला कोर्ट का फैसला, 27 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

पंचकूला 24 अप्रैल - (सुखविंदर) रोहतक के बहुचर्चित अपना घर (अनाथालय) मामले में मंगलवार 9 दोषियों की सजा पर फैसला टल गया। सीबीआई की विशेष अदालत इस मामले पर 27 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। इससे पहले 18 अप्रैल को कोर्ट ने इन्हें दोषी करार दिया था। वहीं पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी अंग्रेज कौर हुड्डा को बरी कर दिया गया था।मुख्य आरोपी जसवंती देवी सहित सभी 9 आरोपियों द्वारा अदालत में रहम की अपील की गई है ।