ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय के प्रमुख ने सिखों से मांगी माफी


लंदन, 24 अप्रैल (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : यू.के. विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय के प्रमुख सर साईमन मैकडानल्ड ने श्री दरबार साहिब अमृतसर के बारे में एक ट्विट में गोल्डन मस्जिद लिखने पर माफी मांगी है। सर साईमन ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के 1997 में श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के बारे में किए गए एक जिक्र में श्री हरिमंदिर साहिब को गोल्डन मस्जिद लिख दिया था और कहा था कि इस मौके की यादगारी तस्वीर ब्रिटिश हाई कमिशन चंडीगढ़ के कार्यालय की दीवार पर होनी चाहिए। श्री हरिमंदिर साहिब को गोल्डन मस्जिद लिखे जाने पर सिख हलकों में भारी विरोध हुआ। सर साईमन ने अपनी इस गलती की माफी 9 घंटों बाद मांगी और कहा कि मैं गलत हूं, माफी मांगता हूं, मुझे गोल्डन टैंपल कहना चाहिए था। परन्तु सबसे ज्यादा बढ़िया श्री हरिमंदिर साहिब कहना ठीक है।