खट्टा सिंह के पुन: बयान देने के फैसले से डेरा प्रमुख परेशान


राम सिंह बराड़
चंडीगढ़, 24 अप्रैल : खट्टा सिंह को फिर से ब्यान देने की हाईकोर्ट द्वारा इजाज़त दिए जाने से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम काफी परेशान नज़र आने लगे हैं। मंगलवार को डेरा प्रमुख के दो वकीलों ने रोहतक स्थित सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मुलाकात कर इस मामले में आए अदालती फैसले और उनके खिलाफ चल रहे अन्य मामलों में डेरा प्रमुख से विचार विमर्श कर भावी रणनीति तैयार की। उम्मीद की जा रही है कि हाईकोर्ट के इस फैसले को डेरा प्र्रमुख के वकील जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। इससे पहले कल सोमवार को खट्टा सिंह के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद डेरा प्रमुख से उनके बेटे जसमीत इंसां के अलावा उनकी छोटी बेटी, बड़े दामाद व मां ने मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद डेरा प्रमुख को खट्टा सिंह के मामले में आए अदालती फैसले का पता चलते ही गुरमीत राम रहीम काफी परेशान नजर आए। परिजनों की मुलाकात के बाद उसी में वकीलों को भेजने और पूरे मामले में विचार-विमर्श करने का तय हुआ और आज डेरा प्रमुख से उनके दो वकीलों ने जेल में मुलाकात की। खट्टा सिंह गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राईवर हैं और डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में सीबीआई के प्रमुख गवाह थे। अब इस मामले में डेरा प्रमुख के साथ-साथ उनके करीबी लोगों की भी परेशानी बढ़ने के आसार बनते नजर आ रहे हैं और डेरा प्रमुख के करीबी लोगों ने दावा किया कि हाईकोर्ट के इस फैसले को जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी, क्योंकि खट्टा सिंह पहले भी कई बार अपने ब्यानों से पलट चुके हैं। इधर, खट्टा सिंह के मामले में अगर तुरंत सुप्रीम कोर्ट से डेरा प्रमुख व उनके सहयोगियों को तुरंत राहत न मिली तो सीबीआई कोर्ट अगले कुछ दिनों में रणजीत सिंह हत्याकांड व छत्रपति हत्याकांड में खट्टा सिंह को फिर से ब्यान दर्ज करवाने के लिए सम्मन कर सकती है। इन दोनों मामलों में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई निरंतर चल रही है और 2 मई को छत्रपति हत्याकांड में अदालत में अगली सुनवाई होनी है।