साइना, श्रीकांत और सिंधू एशिया चैंपियनशिप के दूसरे दौर में

वुहान, 25 अप्रैल (भाषा): भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज यहां जीत के साथ शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। साइना और सिंधू ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में काफी पसीना बहाना पड़ा।   हाल में संपन्न गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने महिला एकल में सिंगापुर की यिओ जिया मिन के खिलाफ 21-12 21-9 की आसान जीत दर्ज की जबकि सिंधू ने चीनी ताइपे की पाइ यू पो को 21-14 21-19  से हराया। सिंधू राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल के फाइनल में साइना से हार गई थी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना अगले दौर में चीन की गाओ फांग्जी से भिड़ेंगी जबकि ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू को चीन की ही चेन शियाओशिन का सामना करना है।