एक सप्ताह के लिए सभी उड़ानें बुक

आदमपुर, 25 अप्रैल (रमन दवेसर, हरप्रीत सिंह) : आदमपुर में बन रहे नए सिविल हवाई अड्डे से पहली मई से शुरू होने वाली पहली घरेलू उड़ान को लोगों द्वारा बड़ा समर्थन मिला है तथा पहली उड़ान से एक सप्ताह पहले ही 90 प्रतिशत टिकटें बुक हो चुकी हैं। ज़िलाधीश जालन्धर श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा द्वारा आज आदमपुर हवाई अड्डे से शुरू हो रही उड़ान संबंधी की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया गया। ज़िलाधीश वरिन्द्र शर्मा ने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया तथा स्पाइस जैट के कर्मचारियों को बधाई दी कि पहली उड़ान संबंधी सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। इसी तरह उन्होंने बताया कि पहली मई से सप्ताह पहले ही सारी सीटें बुक हो चुकी हैं। ज़िलाधीश को यह भी बताया गया कि लोगों द्वारा उड़ान को भरपूर समर्थन दिया जा रहा है तथा उनके द्वारा बड़ी संख्या में टिकटों की मांग की जा रही है। इसी तरह श्री शर्मा ने एयरपोर्ट के स्टाफ को इस संबंधी किए जा रहे समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सुचारु ढंग से चलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। ज़िलाधीश ने कहा कि हवाई अड्डे से शुरू होने वाला पूरा क्षेत्र विश्व भर के साथ सीधे सम्पर्क में होगा जिससे यहां प्रवासी भारतीयों को बड़ी सुविधा मिलेगी वहीं इस क्षेत्र के विकास को भी समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जालन्धर मैडीकल तथा खेलों का सामान बनाने का केन्द्र है तथा हवाई अड्डे के साथ इन दोनों क्षेत्रों में भी बड़ी सकारात्मक तबदीली देखने को मिलेगी। इस मौके एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया से स्टेशन डायरैक्टर केवल कृष्ण, स्टेशन इंचार्ज स्पाइस जैट राजन प्रभाकर, नायर तहसीलदार प्रदीप कुमार एवं थाना प्रमुख गोपाल सिंह उपस्थित थे।