पंचायती चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतन्त्र तथा समय पर करवाए जाएंगे : तृप्त बाजवा

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (अजायब सिंह औजला) : राजीव गांधी पंचायती राज संचालन की पंजाब इकाई द्वारा आज यहां के पंजाब कांग्रेस भवन में ‘पंचायत दिवस’ मनाने के लिए करवाए गए एक साधारण परन्तु प्रभावशाली समारोह को सम्बोधित करते पंचायत मंत्री ने कहा कि पंजाब के 148 ब्लाकों में से 122 ब्लाकों में पानी बहुत ही गहरा हो जाने के कारण नए ट्यूबवैल लगाने पर पाबंदी लगानी पड़ गई है। पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा ने आज पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों को अपील की है कि वह गांवों के विकास के साथ-साथ प्रदेश के वातावरण खास करके पानी की संभाल करने के लिए आगे आएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पंजाबियों ने अभी भी पानी की संभाल न की तो कुछ सालों बाद पंजाब को पानी के गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को धान के स्थान पर अन्य फसलों को प्राथमिकता देनी पड़ेगी क्योंकि एक किलो धान पैदा करने के लिए 5000 से 6000 लीटर पानी लगाना पड़ता है। तृप्त बाजवा ने कहा कि प्रदेश में इस समय करीब 14 लाख ट्यूबवैलों के साथ कृषि की जा रही है तथा इनका प्रयोग कम करने के लिए ही प्रदेश सरकार किसानों को सीधी बिजली सबसिडी देने बारे विचार कर रही है।
प्रदेश में कुछ महीनों बाद होने वाले पंचायती चुनावों की तैयारियों संबंधी बताते तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि इन चुनावों की वार्डबंदी तथा आरक्षण का चल रहा काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दो पड़ावों में होने वाले इन चुनावों के पहले पड़ाव में ज़िला परिषदों तथा दूसरे पड़ाव में पंचायतों का चुनाव होगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि पंचायती चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष तथा स्वतन्त्र ढंग से तथा समय पर करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण हो जाने के कारण महिलाओं को अब से ही इन चुनावों के लिए तैयारी करनी चाहिए। समारोह के शुरू में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुखवंड सिंह बराड़ ने पंचायत मंत्री का स्वागत करते कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह जत्थेबंदी पंचायती राज संस्थाओं की मज़बूती के लिए वचनबद्ध है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गगनजीत सिंह बौब ने इस मौके बोलते कहा कि पंचायती राज एक्ट में 73वीं तथा 74वीं संशोधन करके कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक ताकत की पूर्ण नीचे तक बांट की है। इस मौके अन्यों के अतिरिक्त संगठन की पंजाब इकाई के सह-संयोजक जगदीप सिंह संधू, दीपक वैद, केवल पठानिया के अतिरिक्त बहुत सारे पंच तथा सरपंच भी उपस्थित थे।