सीमावर्ती क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मैडीकल वैनों को किया रवाना

अमृतसर, 25 अप्रैल (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने आज शिरोमणि कमेटी द्वारा सीमावर्ती इलाकों के जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त मैडीकल सुविधाएं देने के उद्देश्य से दो मैडिकल वैनों को रवाना किया। इस मौके पर स. लौंगोवाल ने कहा कि सीमावर्ती तथा पिछड़े इलाकों के गरीब लोगों के लिए वर्तमान समय में महंगी सेहत सेवाएं प्राप्त करना बहुत मुश्किल है और इसी को देखते हुए शिरोमणि कमेटी द्वारा जरूरतमंदों तक मुफ्त सेहत सेवाओं को पहुँचाने का प्रयास किया गया है। उन्हाेंने कहा कि मौजूदा समय में दो मैडीकल वैनें सीमावर्ती गांवों के लिए रवाना की गई हैं और आने वाले समय में इसका ओर विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मैडीकल वैनें रोजाना पांच-पांच गांवों तक पहुँच करेंगी और इसी तरह बारी-बारी अलग-अलग हलकों के गांवों में जाएंगी। इस मौके पर अंतरिंग मैंबर एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका, मैंबर भाई रजिंदर सिंह मेहता, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह, मगविंदर सिंह, भाई अजायब सिंह, दिलजीत सिंह बेदी, बलविंदर सिंह, जगजीत सिंह, डा. रूप सिंह, गुरिंदर सिंह, श्री गुरु रामदास मैडीकल यूनिवर्सिटी के वीसी डा. कुलवंत सिंह, श्री गुरु रामदास मैडीकल कालेज के प्रि. डा. मनजीत सिंह उप्पल, डैंटल कालेज के प्रि. डा. कविपाल सिंह, डा. बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।