हॉकी नैशनल कैंप के 55 खिलाड़ियों में सरदार को जगह

बेंगलुरू, 26 अप्रैल (वार्ता): पूर्व कप्तान सरदार सिंह को हॉकी इंडिया(एचआई) ने शुक्रवार से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में शुरू हो रहे पुरूष हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए 55 सदस्यीय संभावितों में शामिल किया है। हॉकी इंडिया ने गुरूवार को 55 संभावितों की घोषणा की जो बेंगलुरू स्थित साई सेंटर में शिविर का हिस्सा बनेंगे।  सरदार की उपस्थिति शिविर में इसलिये अहम है क्योंकि उन्हें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी जिसकी कप्तानी मनप्रीत सिंह ने संभाली थी। इन संभावितों में से 18 मई को शिविर के लिए फिर 48 खिलाड़ी चुने जाएंगे। गोल्ड कोस्ट गई 18 सदस्यीय टीम के सभी सदस्यों को संभावितों में चुना गया है। भारत कांस्य पदक मुकाबले में इंग्लैंड से 1-2 से हारकर पदक से चूक गया था। फारवर्ड रमनदीप सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, दीप्सान तिर्की और निलाम संजीप जैस को भी 55 सदस्यीय टीम में जगह मिली है जिसमें सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप से चुने गये घरेलू खिलाड़ी भी शामिल हैं। पुरूष टीम के राष्ट्रीय कोच शुअर्ड मरीने ने कहा॑ राष्ट्रमंडल में हमें इस परिणाम की उम्मीद नहीं थी लेकिन हमें इससे काफी सीखने को मिला है और भविष्य में हम इसमें सुधार करेंगे। हमारी टीम और कोचिंग स्टाफ आश्वस्त है और हमें पता है कि किस दिशा में सुधार करना है।॑