जत्थों के साथ जाने वालों की पूरी जांच-पड़ताल की जाएगी : भाई लौंगोवाल

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (एन.एस. परवाना) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने विचार प्रकट किया है कि सिखों को विश्व स्तर पर बदनामी से बचाने के लिए इस बात पर गंभीरता के साथ विचार किया जा रहा है कि क्यों न भविष्य में पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा के दर्शन दीदार के लिए भेजे जाने वाले जत्थों में केवल गुरसिखों को ही वीज़ा देने की सिफारिश की जाए। अजीत समाचार के इस पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो सिख यात्री जत्थे के सदस्य बनकर किरन बाला तथा अमरजीत सिंह के पाकिस्तान जाने के साथ उनके शर्मनाक कारनामों से सिख कौम की जो बदनामी हुई है, उसको बचाने के लिए ही 4 सदस्यों पर आधारित कमेटी नियुक्त की है, वह सारे मामले पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन को भी चाहिए कि वह सिख यात्री जत्थों में गैर-सिख पुरुषों तथा महिलाओं को शामिल करने पर वीज़े जारी करने बारे ठोक बजाकर अच्छी तरह सोच विचार करें। जत्थों में शामिल उन्होंने सिख महिलाओं को ही वीज़ा देते समय पहले मिलनी चाहिए जिनके साथ पति या भाई हो।