फोर्ड इंडिया ने कम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल फोर्ड फ्रीस्टाइल किया लांच

चंडीगढ़, 27 अप्रैल (अ.स.): फोर्ड ने आज 509000 की एक आकर्षक कीमत पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भारत के पहले कम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल, फोर्ड फ्रीस्टाइल को चंडीगढ़ में पेश किया। फोर्ड के बिल्कुल नए विश्व स्तरीय उत्पाद में उपभोक्ताओं द्वारा शानदार चयन करने के लिए एस.यू.वी. जैसा डिज़ाइन, बैंचमार्क परफार्मेंस, नवीन तकनीकों व बेमिसाल फ्यूल समर्था मौजूद है। बिल्कुल नई सी.यू.वी. दो फ्यूल विकल्पों में चार वेरीयंटों व छ: नए रंगों में उपलब्ध है। ‘आल-न्यू फोर्ड फ्रीस्टाइल ऐसे नौजवानों, नए युग, उभर रहे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक कूल-नई कार है जो एस.यू.वी. जैसा वाहन खरीदने की इच्छा रखते हैं’ अनुराग मेहरोत्रा, प्रैजीडैंट व मैनेजिंग डायरैक्टर, फोर्ड इंडिया ने कहा। ‘फोर्ड फ्रीस्टाइल उपभोक्ताओं की ज़रूरी ज़रूरतों को पूरा करेगी तथा उनको एक ऐसा वाहन हासिल करने के योग्य बनाएगी जिसमें एस.यू.वी. का स्टाइल व योग्ताएं एक आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगे।’