जेलों में नशा मिलने पर दोषी कर्मियों को निलम्बित किया जाएगा : जेल मंत्री

पटियाला, 27 अप्रैल (परगट सिंह) : पंजाब की जेलों में किसी भी तरह का नशा या मोबाइल फ़ोन मिलने पर इसके लिए दोषी पाए गए अधिकारी/कर्मचारी को निलंबित किया जाएगा और संबंधित जेल सुपरिटेंडेंट विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। इन बातों का प्रगटावा पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल पटियाला में जेल वार्डरों के 148वें बैच की पासिंग आउट परेड मौके किया। उन्होंने कहा कि हम आने वाले कुछ दिनों में जेल विभाग में बड़े सुधार करने जा रहे हैं। जिस के साथ जेल केवल जेल न रहे कि असली मायने में सुधार घर बन सकेगी। जेल मंत्री ने 148 जेल वार्डरों को बधाई देते हुए कहा कि आप पर बड़ी ज़िम्मेदारी है और जो अधिकारी बढ़िया काम करेगा, वह उसके घर जाकर बधाई देंगे और प्रशंसा पत्र के साथ-साथ ओ.आर.पी रैंक भी साथ ही दिया जाएगा। उन्होंने कैदियों की कौंसलिंग शुरू करने की भी हिदायत की। जेल मंत्री ने कहा कि जेलों अंदर बंद शरारती तत्वों को गैंगस्टर कहने की बजाय गुंडा शब्द का उपयोग किया जाए जिससे नई पीढ़ी इन शरारती तत्वों की तरफ प्रभावित न हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जेल सुधारों के लिए हर तरह की मदद के लिए तैयार है और पिछले दिनों पटियाला जेल को रोटी वाली मशीनों के लिए 7 लाख रुपए मंज़ूर किये थे और आज उन्होंने जेल विभाग के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1 लाख रुपए ओर देने का ऐलान किया।  स. रंधावा ने पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल की तरफ से मांगीं गई दो मिनी बसें और एक ऐम्बूलैंस को जल्दी ही भेजने का वायदा करते हुए, उनकी तरफ से रखी ओर मांगों को जल्दी ही स्वीकार करने का भरोसा दिया। उन्होंने पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल को जेल प्रशिक्षण अकैडमी बनाने के लिए इस प्रस्तावों को कैबिनेट में लिए जाने का भरोसा भी दिया। उन्होंने प्रशिक्षण दौरान अलग -अलग गतिविधियों में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले जेल वार्डरों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। स. रंधावा ने शहादत यादगार को श्रद्धा के फूल भेंट किए और उस उपरांत उन्होंने जेल विभाग की शहीद गैलरी का दौरा भी किया। इस मौके उन्होंने परेड से सलामी ली और उस उपरांत परेड का निरीक्षण भी किया। इस मौके विधायक मदन लाल जलालपुर, विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज़, नगर निगम पटियाला के मेयर श्री संजीव बिट्टू, ए.डी.जी.पी. जेल स. इकबालप्रीत सिंह सहोता, डी.आई.जी. जेलें स. लखविन्दर सिंह जाखड़, पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा, जिला और सैशन जज श्री संजीव बेरी, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उप कुलपति डा. बी.एस. घूम्मन, डिविज़नल कमिश्नर श्री वी.के. मीना, ज़िलाधीश कुमार अमित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।