मोदी-जिनपिंग की मुलाकात से भारत-चीन के रिश्ते होंगे मजबूत - विदेश मंत्रालय 

वुहान, 28 अप्रैल - दो दिवसीय चीन दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद आज वुहान में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि दोनों देशों के नेताओं के बीच चार दौर की बातचीत हुई। जिससे दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती आएगी। साथ ही बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश सीमा पर शांति चाहते हैं।